अम्बेडकरनगर। बसखारी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो अलग-अलग मामलों में वांछित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में एक ही परिवार के तीन भाई बृजेश कुमार, मुकेश कुमार और अमन पुत्रगण रामसुरेश तथा कुशलपाल पुत्र रामअचल को गिरफ्तार किया गया। उपयुक्त सभी आरोपी ग्राम अमिया के निवासी हैं।
दूसरे मामले में बीरेन्द्र कुमार पुत्र रामकिशुन नूरपुर खुर्द मालीपुर निवासी, मोहन पुत्र कमला प्रसाद मतलूमपुर सम्मनपुर निवासी, दिनेश कुमार पुत्र बच्चू लाल अमिया बाभनपुर निवासी और मिथुन कुमार पुत्र राम सहाय आलमपुर धनौरा निवासी को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट पर भिदूण निवासी अक्षय कुमार को भी गिरफ्तार किया। बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह के अनुसार, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया है।