Wednesday, July 30, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआलापुर थाना क्षेत्र में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों...

आलापुर थाना क्षेत्र में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

अम्बेडकर नगर। थाना आलापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिकरौरा कंचनपुर और थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के ग्राम सोलहवां में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक चार घरों को निशाना बना डाला। चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिसिया गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सिकरौरा कंचनपुर निवासी अजय प्रताप सिंह और शंकर निषाद के घर में बीती 28/29 मई की रात चोर घुसे और घर से लाखों रुपये की नकदी व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। अभी लोग इस घटना की चर्चा कर ही रहे थे कि अगली सुबह थाना जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम सोलहवां निवासी राजेश सिंह एवं ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के घरों में भी चोरी की घटना सामने आई। यहां भी चोरों ने नकदी और जेवर पर हाथ साफ किया।

लगातार दो गांवों में एक ही रात चार घरों में हुई चोरी की इन वारदातों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने पुलिस की सक्रियता और रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि घटनास्थलों का निरीक्षण कर लिया गया है और पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments