अंबेडकर नगर । औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अयोध्या रोड स्थित मीरानपुर, अकबरपुर के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाओं के रख-रखाव एवं अभिलेखों की गहन जांच की गई।
जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किए गए। औषधि निरीक्षक ने संबंधित अभिलेखों को शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही विक्रय अभिलेखों को नियमित रूप से जारी करने और नारकोटिक युक्त औषधियों का विक्रय बिना वैध चिकित्सकीय पर्चे के न करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा स्थापित नहीं था, जिसे गंभीरता से लेते हुए स्टोर की गतिविधियों को संदिग्ध माना गया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही तीन औषधियों के नमूने संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

