,अंबेडकर नगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया में केसरी कुंज एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा भव्य किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मंडल ए.के. मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि उप कृषि निदेशक अंबेडकर नगर अश्वनी कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अनीता कमल ने की, जबकि मंच संचालन रामचेत मिश्र ने किया।
मुख्य अतिथि ए.के. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसान स्वयं अपनी कृषि लागत का शेयरहोल्डर बनता है। कृषि विभाग एफपीओ के माध्यम से किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हो सके।
विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार सिंह ने किसानों को पारंपरिक खेती की बजाय तकनीकी खेती को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “यदि किसान एक कदम आगे बढ़ता है तो कृषि विभाग चार कदम चलने को तैयार है।”
कार्यक्रम में मौजूद कृषि वैज्ञानिक प्रेमशंकर (बस्ती) ने एफपीओ की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मशरूम की खेती के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इसे किसानों की आय बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताया।
एफपीओ के संस्थापक आकाश मिश्रा ने बताया कि एक विशेष ऐप के माध्यम से किसानों और कंपनियों को जोड़ा जाएगा, जिससे किसान अपनी फसल सीधे कंपनियों को बेच सकेंगे और उन्हें लागत के अनुसार उचित लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाशचंद्र शुक्ला, शशिकांत मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कनौजिया, संतोष सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।