Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरहत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बसखारी,अम्बेडकरनगर। दरगाह रसूलपुर में बाहर से आकर रह रहे जायरीन ने वृहस्पतिवार रात अपने ही पुत्र की सिलबट्टे से कुचल कर हत्या कर दिया था जिस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि सिद्धार्थनगर के मोहाने थाना के गोपी जोती निवासी फजरुल रहमान अपने 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफताब उर्फ शाहिल तथा पत्नी सबीरुन निशां के साथ बसखारी थाना अंतर्गत दरगाह रसूलपुर में सिमना  मस्जिद के सामने एक किराए के मकान में रहकर जियारत करते थे। वृहस्पतिवार रात लगभग 2 बजे सो रहे मोहम्मद आफताब उर्फ साहिल तथा सबीरुन निशां के ऊपर सिलबट्टे से सिर फिरे फजरुल रहमान ने हमलाकर मोहम्मद आफताब को लहू लुहान कर दिया तथा अपनी पत्नी सबीरुन निशां के सीने पर भी सिलबट्टे से वार किया। नींद से सबीरुन निशा ने जागकर हो हल्ला मचाया तो आसपास के लोग जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मोहम्मद आफताब उर्फ साहिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी भिजवाया। जहां पर गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मोहम्मद आफताब की मौत हो गयी। मृतका की मां सबरुन निशा ने आरोपी पति फजरुल रहमान के खिलाफ बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र दिया था पुलिस ने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। मुखबीर की सूचना पर आरोपी को गोलपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments