Saturday, April 26, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबसखारी में बाइक सवार दो बदमाशों ने 25 हजार रुपए और मोबाइल...

बसखारी में बाइक सवार दो बदमाशों ने 25 हजार रुपए और मोबाइल छीना

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बसहिया की रहने वाली सावित्री पत्नी राजाराम बैंक ऑफ बड़ौदा बसखारी शाखा से 25 हजार रुपए निकालकर घर जा रही थी। महिला बैंक से पैदल थाने तक पहुंची। वहां से ऑटो रिक्शा में बैठकर बसहिया गांव के पास उतरी। जैसे ही वह पैदल गांव की तरफ जाने लगी, बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने महिला के झोले से पैसे और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। रोती हुई वह अकबरपुर-बसखारी राजमार्ग पर पहुंची। एक राहगीर की मदद से बसखारी थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने तुरंत पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया। पुलिस हरैया के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने विधवा महिला से हुई लूट के मामले में बदमाशों की पहचान कर ली है। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में सर्विलांस टीम और एसओजी ने दोनों बदमाशों की ट्रेकिंग की है। बता दें कि पीड़िता सावित्री के पति राजाराम की मृत्यु 4 साल पहले सड़क दुर्घटना में हुई थी। एक साल पहले उनके छोटे बेटे अरविंद की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। सावित्री के बेटे की मृत्यु के बाद शासन से अनुकंपा राशि मिली थी। इसी में से वह 25 हजार रुपये घर बनवाने के लिए निकालकर ले जा रही थी, तभी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और महिला के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर लुटेरों का पता लगा लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments