Thursday, July 31, 2025
Homeअम्बेडकरनगरटांडा के अमित यादव बने आईपीएस, पहले रेलवे में एआरएम थे

टांडा के अमित यादव बने आईपीएस, पहले रेलवे में एआरएम थे

बसखारी,अम्बेडकरनगर। टांडा तहसील के हरसम्हार गांव के 28 वर्षीय अमित यादव ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर आईपीएस बनने का गौरव प्राप्त किया है। एक किसान के पुत्र अमित ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। अमित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भवानी भीख सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय नारायनपुर से प्राप्त की। उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई राघेय राघव इंटर कॉलेज हंसवर से पूरी की। इसके बाद उन्होंने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की। यूपीएससी की तैयारी के लिए अमित दिल्ली गए। इससे पहले वह यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर रेलवे में असिस्टेंट रीजनल मैनेजर (एआरएम) के पद पर कार्यरत थे। अब आईपीएस के रूप में उनके चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव समेत अनेक लोगों ने बधाई दी है। अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनकी सफलता से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments