बसखारी,अम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी में बायोमेट्रिक ब्लड टेस्ट के लिए लगी मशीन का सर्वर फेल होने के चलते मरीज को जांच रिपोर्ट नहीं मिल सका। जिससे मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिन में लगभग 11:00 बजे से सर्वर फेल होने के कारण ब्लड कलेक्शन के बाद मरीज को जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण उनका बिना जांच रिपोर्ट के वापस लौटना पड़ा। बताते चले कि 11:00 के पहले जिन मरीजों का ब्लड सैंपल हुआ था उनको जांच रिपोर्ट मिल गई। तुरंत 11:00 बजे के बाद मरीज को जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी। जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे स्थानीय नागरिक प्रदीप कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले ब्लड सैंपल दिया गया था तुरंत अभी तक जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।एल टी पवन कुमार ने बताया कि सर्वर फेल होने के कारण जांच रिपोर्ट नहीं तैयार हो सकी जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वही संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर भास्कर ने बताया कि संबंधित मेंटेनेंस कंपनी को उसके बारे में अवगत कराया गया है।
सर्वर फेल होने के चलते मरीज को नहीं मिल सका जांच रिपोर्ट
RELATED ARTICLES