Thursday, April 3, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजनपद में होगी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता;डीएम

जनपद में होगी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता;डीएम

  • देश के 30 राज्यों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
  • डीएम की घोषणा से जनपद से देश के राजधानी तक खुशी की लहर

खेल जगत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी यह है कि शीघ्र ही जनपद में राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा इसकी घोषणा करते हुए कहा गया कि विजेता और उप विजेता टीमों को आकर्षक नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा, राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन भाषण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जन पद में खूब हो रही है अब मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें पूरे देश के हैंडबॉल खिलाड़ी सम्मिलित होंगे 5 दिन तक पूरा जनपद खेल मय रहेगा और खासकर पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्लेटफार्म होगा,

जनपद में लगातार बन रहा है खेल का माहौल- जिलाधिकारी

जनपद में लगातार हो रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से खेल का मजबूत माहौल बन रहा है यह बातें खेल निदेशालय द्वारा आवंटित राज्य स्तरीय ओपन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कही अविनाश सिंह ने फाइनल मैच में वाराणसी और मऊ (आजमगढ़ मंडल) की टीम से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया और कहा देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा और बेहतर खेल नीतियों का परिणाम है कि खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है और खेल का अभूतपूर्व विकास हो रहा है,जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किया गया इस दौरान मौजूद राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आभाष कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया ,कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सचिव जिला हैंडबॉल संघ डा हनुमान सिंह द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य द्वारा किया गया
खिलाड़ियों को मिला नगद पुरस्कार

जनपद में लगातार बन रहे खेल के माहौल के पीछे जिलाधिकारी अविनाश सिंह की खेल योजनाएं हैं इनके द्वारा खिलाड़ियों को निर्धारित पुरस्कार के अलावा नगद पुरस्कार भी दिया जाता है इसी क्रम में विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 3100 रुपया कुल 37 हजार 200 तथा उपविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 2100 रुपया कुल 25200 जिलाधिकारी द्वारा दिया गया जिससे खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था खिलाड़ी खुशी से झूम उठे

हैंडबॉल संघ यूपी ने जिलाधिकारी को किया सम्मानित

हैंडबॉल संघ यूपी के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडे के निर्देश पर यूपी और जिला हैंडबॉल संघ द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह को सम्मानित किया गए,इस दौरान आर्गनाइजिंग सेक्रेट्री यूपी हैंडबॉल अमित पांडे अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच तौहीद और 2 अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और सचिव जिला हैंडबॉल संघ डा हनुमान सिंह द्वारा भगवान राम मंदिर की प्रतिमा और शाल देकर सम्मानित किया यह सम्मान जिलाधिकारी की विकास परक खेल नीतियों के चलते दिया गया है,यूपी हैंडबॉल संघ के सचिव डा आनंदेश्वर पांडे ने भेजे गए संदेश में कहा है कि खेल के क्षेत्र में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं जिससे खेल जगत उत्साहित है खेल और खिलाड़ियों के हित में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य खेल के लिए मील का पत्थर साबित होंगे

लखनऊ ने मऊ को हराकर जीती हैंडबॉल प्रतियोगिता
आखिरी दिन प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच मऊ एवं गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें मऊ ने 22-14 के अन्तर से गोरखपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ एवं वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ ने वाराणसी को 17-15 के कड़े अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस प्रकार प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ एवं मऊ के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ ने 25-18 के अन्तर से मऊ को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
निर्णायकों को भी किया गया सम्मानित
विभिन्न जनपद से आए निर्णायकों को बेहतर आयोजन केलिए सम्मानित किया गया जिसमे अमित कुमार पाण्डेय चन्दौली, सूर्यभान वाराणसी, मनोज कुमार यादव भदोही, उज्जवल सोनकर वाराणसी, विमलेश ध्रुव संत कबीरनगर, पंकज यादव अयोध्या, नवनीत सिंह वाराणसी, परसुमान मुरादाबाद, दीपक अयोध्या, सचिन अयोध्या, वीरबल शर्मा वाराणसी, विकास सोनकर शामिल है।
इनकी भी रही उपस्थिति
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के एआरपी डा देवेंद्र प्रताप सिंह और उपेंद्र सिंह ,शिक्षिका निधि मिश्र,संगीता कन्नौजिया तथा आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
अन्त में क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या ने उपस्थित खेल संघ के पदाधिकारियों, निर्णायकों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

दो अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी किया प्रतिभाग

खेल निदेशालय यूपी के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में 2 अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी सम्मिलित हुए जिसमें लखनऊ से शुभम सिंह,और मऊ से सोहम शामिल हुए। इनके अलावा राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी डेविड,कृपांक,और मयंक भी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments