Wednesday, July 30, 2025
Homeअम्बेडकरनगरराष्ट्र निर्माण और सेवा भाव जागृत करने का सशक्त माध्यम है राष्ट्रीय...

राष्ट्र निर्माण और सेवा भाव जागृत करने का सशक्त माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना; रमेशचन्द्र यादव

आलापुर,अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण और विद्यार्थियों के मन,मस्तिष्क में सेवा भाव जागृत करने का सशक्त माध्यम है। उक्त बातें बीएम मेमोरियल डिग्री कॉलेज ककरही किशुनपुर के प्रबन्धक प्रतिनिधि रमेशचन्द्र यादव ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए । मालूम हो 22 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम को मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया । सप्त दिवसीय इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व कौशल का विकास करना है । शिविर के उद्घाटन समारोह कीअध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरिजेश कुमार ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएम कालेज ऑफ एजुकेशनल के प्राचार्य डॉ अरविन्द राजभर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पंकज यादव ने किया,और समस्त गतिविधियों का सफल संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश द्वारा किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी गोष्ठियों सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया। विशिष्ट अतिथियों वरिष्ठ प्रवक्ता डाक्टर मानवेंद्र यादव, उमाशंकर यादव ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के महत्व से अवगत कराते हुए सामाजिक योगदान की प्रेरणा दी और शिविर के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, सहयोग और समाज सेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु सतत् प्रयासों की सराहना करते हुए शिविर में भाग ले रहे छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर डॉ अकरम, कुलदीप मिश्रा, और सैकड़ो राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में शामिल छात्र छ्त्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments