अंबेडकर नगर। विधानसभा आलापुर ग्राम मसेना मिर्जापुर में मान्यवर काशीराम साहब की जयंती पर पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रद्युम्न यादव ने बताया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने की अपील करते हुए कहा है कि प्रभुत्व वादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से मान्यवर काशीराम साहब एवं बाबा साहब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम गौतम एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रद्युम्न यादव मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव ने किया। इस मौके पर रवि गौतम, प्रेमचंद यादव, राहुल, खुशीराम, मोहित गौतम, हेमलता सिंपल, मालती देवी, मीरा देवी, मनोरमा देवी, बेनी माधव, यशवंत, राजेश कुमार, बृजेश कुमार गौतम, भीम प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे।
मान्यवर काशीराम साहब की जयंती पर पीडीए पंचायत का आयोजन
RELATED ARTICLES