आलापुर,अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम तिलकटंडा निवासी एक महिला द्वारा लगभग 75 वर्षीय बुजुर्ग पर छेड़खानी करने का आरोप विगत 11 फरवरी को लगाया गया, जिसमें जॉच करने पर मामला पूरी तरह फर्जी मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर पाया गया। मालूम हो बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला अपने साथ अश्लील हरकत करने और गाली गलौज देने का आरोप लगाते हुए वीडीओ वायरल किया था और शिकायत पत्र दिया था। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी आलापुर राम बहादुर सिंह, थाना प्रभारी अजय प्रताप यादव एवं उपनिरीक्षक प्रमोद खरवार द्वारा अपने अपने तरीके से की गई जिसमें मामला पूरी तरह मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर शिकायत करने का पाया गया। महिला द्वारा जिस स्थान पर घटना होना बताया गया वहां लोगों ने बताया कि 75 वर्षीय बुजुर्ग को एक महिला रोककर उनके साथ गाली गलौज कर रही थी और बुजुर्ग महिला से दूर भाग रहे थे लेकिन महिला जबरदस्ती उनसे हाथा पाई कर रही थी इस दौरान एक युवक मोबाइल पर वीडीओ भी बना रहा था जिसके साथ वह महिला आई थी। इस सम्बंध में उपनिरीक्षक प्रमोद खरवार ने बताया कि महिला का ससुराल में आना जाना नहीं है और वह सास, ससुर, पति से मुकदमा लड़ रही है जिस 75 वर्षीय बुजुर्ग पर महिला छेड़खानी का आरोप लगा रही है वह उसके अजिया ससुर लगते हैं। मामला न्यायालय में विचाराधीन है पारिवारिक विवाद में दबाव बनाने के लिए कुत्सित मानसिकता से ग्रस्त कुछ लोग दबाव बनाने के लिए इस झूठी कहानी पर महिला के बयान की वीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर भेज रहे हैं जबकि मामला पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत कहानी बनाकर पाया गया है। महिला द्वारा जो आरोप लगाया गया है उसमें कोई कार्यवाही करने का मामला नहीं है इसी लिए वह अनाप शनाप बयानबाजी कर रही है।
महिला द्वारा झूठी कहानी बनाकर वायरल वीडीओ की खुली पोल
RELATED ARTICLES