Tuesday, April 22, 2025
Homeअम्बेडकरनगरगरीबों दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के मसीहा थे मान्यवर कांशीराम;त्रिभुवनदत्त

गरीबों दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के मसीहा थे मान्यवर कांशीराम;त्रिभुवनदत्त

आलापुर,अंबेडकरनगर। मान्यवर कांशीराम ने दलितों के उद्धार उनके हितों की लिए लड़ाई लड़ी।वह एक महान समाज सुधारक थे उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों, पिछड़ों, भारत के अल्प समाज के हित में उनका स्तर ऊंचा उठाने,उनके हक हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए व्यतीत किया। उक्त बातें बी एस 3 के तत्वाधान में सामाजिक परिवर्तन के महानायक नायक मान्यवर काशीराम जी के 91वीं जयंती के तत्वावधान में रामनगर निरंकारी भवन के निकट आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवनदत्त ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहीं । श्री दत्त ने कहा कि वह चाहते तो अपना सारा जीवन आराम से गुजार सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बाबा साहब के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपना पूरा जीवन बाबा साहब के मिशन को पूरा कराने में लगा दिया।उन्होंने कहा कि यह जयंती समारोह तब सफल है जब हम और आप सभी उनके बताए रास्तों पर चले उन्होंने सभी से उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि केवल शिक्षा ग्रहण कर नौकरी पा लेना सामाजिक परिवर्तन नहीं ला सकता सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए शिक्षित होने के साथ-साथ समाज में काम करने के लिए समय देना भी महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक समाज सेवी मोहित राम ने कहा कि समाज में व्याप्त सामाजिक दूरी तब समाप्त हो सकती है जब आप काशीराम जी के बताए गए रास्ते पर चलकर समाज में कार्य करेंगे समाज को समय देंगे तब यह कार्य संभव हो पाएगा संचालन संचित गौतम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वोदय पीजी कॉलेज की प्रवंन्धिका बदामा देवी जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव जिला अध्यक्ष सीमा यादव पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त, युवा नेता राहुलदत्त एडवोकेट, अजय कुमार गौतम,अरविंद कुमार, संतोष कुमार,सत्येंद्र आर्य,लाल बहादुर प्रभाकर,इ0 कृपाशंकर,कैलाश सिद्धार्थ,रामकेवल यादव, संतराज, विवेकानंद ,रविंद्र कुमार,अनिल यादव,रामप्यारे निषाद,राम अनुज यादव,कृष्ण कुमार पांडे ,मनोज जायसवाल संजय गौतम राहुल गौतम अजीत गौतम समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments