Monday, March 17, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबस चालक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने...

बस चालक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अम्बेडकरनगर । झारखंड से महाकुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन करके वापस बनारस जा रहे श्रद्धालुओ के बस चालक का अपहरण कर 60 हजार रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित बरामदगी हेतु टीम गठित कर बस चालक को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि हजारीबाग झारखंड से श्रद्धालु बस से महाकुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन करके वापस बनारस जा रहे थे। श्रद्धालु बृहस्पतिवार को बसखारी पहुंचे थे इसी बीच बसखारी बाजार में फॉर्च्यूनर और बस में हल्की सी टक्कर हो गयी जिस पर झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बैदौली नावाडीह निवासी बस चालक मुकेश कुमार तिवारी पुत्र परमानंद तिवारी का फॉर्च्यूनर सवार अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करके 60 हजार रुपए फिरौती मांगने लगे।अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने तथा बरामदगी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलायें जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य के निर्देशन में बसखारी पुलिस ने त्वरित बरामदगी हेतु टीम गठित कर बस चालक मुकेश तिवारी को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता सीतावती देवी पत्नी राजितराम यादव, प्रभांशु कृष्ण पुत्र राजितराम यादव निवासीगण ग्राम नसीरपुर पीपरपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर व मो. इमरान पुत्र चिराग अली निवासी ग्राम सरांवा थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर को फॉर्च्यूनर गाड़ी UP32JV9567 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments