हंसवर अंबेडकर नगर। 2 दिन पूर्व कार की टक्कर से छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने चालक पर केस दर्ज किया। मृतक छात्र बाल विद्या सरस्वती विद्यालय का छात्र था। दौलतपुर गांव के प्रदीप कुमार का पुत्र आकाश अपने दोस्त आयुष के साथ सोमवार को दोपहर में अकबेलपुर-सेमउर खानपुर मार्ग पर बाइक से हंसवर की ओर जा रहा था। सेमउर खानपुर चौराहे के निकट सेमउर खानपुर के कार चालक पप्पू शुक्ला उर्फ राजेश शुक्ला ने जोरदार टक्कर मार दी। स्वजन इलाज कराने की बात कही, लेकिन चालक कार लेकर फरार हो गया। किशोर घायल हो गया और बाइक क्षतिगस्त हो गई। स्वजन एंबुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज सद्दरपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में किशोर की मौत हो गई। दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं युवक का शौक पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया गया। पुलिस ने कार चालक पप्पू शुक्ला उर्फ राजेश शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम के पश्चात मंगलवार की शाम उसके परिजनों को सौंपा गया तथा प्रशासन की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत मुकदमा पंजीकृत
RELATED ARTICLES