अम्बेडकरनगर । पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली में 26 वर्षीय अमन विश्वकर्मा पुत्र रतिपाल विश्वकर्मा निवासी मसड़ा मोहनपुर थाना बसखारी के विरुद्ध एक मुकदमा पंजीकृत था। जिसमें पुलिस अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश कर रही थी रविवार को उपनिरीक्षक गुलाम रसूल व कांस्टेबल राहुल यादव क्षेत्र में गस्त पर थे कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर जलालपुर बसखारी मार्ग के उफरौली मोड से पुलिस ने अमन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जलालपुर कोतवाली निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी को गिरफ्तार करके सक्षम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES