हंसवर अंबेडकर नगर। गत दिनों बाइक सवार की टक्कर में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। बता दे कि 19 दिसंबर को हंसवर थाना क्षेत्र के औझीपुर के रामविलास शाम करीब सात बजे हीरापुर बाजार से सामान खरीदकर वापस लौट रहे थे। बाजार में पीछे से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सीएचसी बसखारी पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए, चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। स्वजन का रो-रो कर हाल बेहाल है। पत्नी व तीन बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार का इलाज के दौरान मौत
RELATED ARTICLES