अम्बेडकरनगर। बस की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत मामले में बसखारी पुलिस ने केस दर्ज किया है। कटका थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी विजय निषाद रविवार की शाम करीब 6:30 बजे अपने सहयोगी सभाजीत के साथ ननिहाल रूढ़ी गांव जा रहा था। एनएच 233 शुकुल बाजार के समीप परिवहन निगम की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार शाम लगभग 6 बजे कटका थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा निवासी विजय निषाद पुत्र सुखराज अपने घर से सभाजी पुत्र भोला के साथ बाइक पर सवार हो कर बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रूढ़ी ननिहाल जा रहा था। स्थानीय थाना क्षेत्र के शुकुल बाजार बाईपास एनएच 233 के पास बीती रात लगभग 6:30 बजे पहुंचा ही था कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बस नम्बर UP78 JN6992 ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाईक पर पीछे बैठे विजय निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक चालक सभाजीत बाल-बाल बच गए। साथी सभाजीत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया, चिकित्सकों की टीम ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर बसखारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचकर परिजनों समझा बुझाकर शांत किया। सीओ सिटी ने घटनास्थल का जायजा लिया। और परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है।
रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौत, केस दर्ज
RELATED ARTICLES