Saturday, July 26, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबरसों से बंद पड़ी सहकारी साधन का हुआ जीर्णोद्धार 

बरसों से बंद पड़ी सहकारी साधन का हुआ जीर्णोद्धार 

हंसवर अम्बेडकर नगर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अयोध्या /अम्बेडकर नगर के डायरेक्टर आनन्द जायसवाल के अथक प्रयास से कई वर्षों से बन्द पड़ी जीर्ण शीर्ण अवस्था में साधन सहकारी समिति लिंमिटेड मकरही का जीर्णोधार कराकर पुनः किसान की सेवा के लिए तैयार किया गया। किसान की सेवा करने के लिये साधन सहकारी समिति लिमिटेड मकरही का उद्घाटन सभापति कन्हैयालाल मौर्य की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक लिंo अयोध्या /अम्बेडकर नगर के निदेशक आनन्द जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सचिव देवेंद्र यादव, उप सभापति अच्छेलाल गौतम, संचालक सदस्य सोनू कुमार गौड़,अर्जुन कुमार,रंगीलाल चौहान, मेवालाल मौर्य, रवि मिश्रा, कुन्ती देवी,उषा देवी ग्राम प्रधान मंशाराम यादव,दिनेश कुमार,अयोध्या प्रसाद तथा किसान रणजीत गोस्वामी, शत्रुघ्न सिंह, शिशिर चौरसिया, रामपाल मौर्य, महीप कुमार,बृजराज यादव, गोविन्द जायसवाल, सुनील पाण्डेय उत्तम सिंह,धर्मेंद्र अग्रहरी,राहुल कुमार, राधेश्याम पाल, रामवृक्ष यादव, रामप्यारे, विनोद कुमार मौर्य, केदारनाथ, राजेंद्र प्रसाद देवराज मौर्य, राजेन्द्र मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments