Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरराष्ट्र निर्माण में बेहतर भूमिका निभाता है स्काउट गाइड: सुषमा सिंह

राष्ट्र निर्माण में बेहतर भूमिका निभाता है स्काउट गाइड: सुषमा सिंह

आलापुर,अंबेडकर नगर। स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र छात्राओं को श्रेष्ठ अनुशासन, उत्कृष्ट जीवन शैली, पाठ्य सहगामी क्रियाओं के साथ देशभक्ति,सहयोग, समर्पण और सामाजिकता को बढ़ावा मिलता है जो बेहतर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उक्त बातें चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर की प्रधानाचार्या डा. सुषमा सिंह ने स्काउट गाइड के प्रथम एवं द्वितीय सोपान के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए कही। मालूम हो तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10/10/24 से 12/10/24 तक नवरात्र में मां दुर्गा की असीम ऊर्जा से आच्छादित वातावरण में आरम्भ हुआ था। कार्यक्रम का संचालन बलिराम राजभर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट ने किया इस मौके पर सहायक ट्रेनिंग काउंसलर शिवम राजभर, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड करिश्मा,और विद्यालय गाइड कैप्टन अर्चना तिवारी एवं स्काउट मास्टर सत्येन्द्र सिंह, बब्लू सिंह मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर में शिविर संचालक बलिराम राजभर ने काउंसलर विधि द्वाराप्रार्थना,झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना, वर्दी, ध्वज,, शिष्टाचार, टेंट पिचिंग, गैजेट बनाना, मार्च पास्ट, ड्यूटी चेंज, कैम्प फायर, रात्रि गीत, तारा मण्डल, कंपास की जानकारी, अनुमान लगाना आदि की जानकारी शिविर में प्रशिक्षण ले रहे छात्र छात्राओं को दिया तथा प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण कराया गया। विद्यालय के प्रबंधक डा. महेंद्र प्रताप सिंह ने स्काउट गाइड के बच्चों को आशीर्वचन एवं पुरस्कार वितरित किया तथा बच्चों में नैतिकता पूर्ण अनुशासनात्मक मूल्यों का सृजन करना ही प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक तरुण पांडेय, अनिल, ओंकार, दिलीप यादव, वरुण मौर्य, रविन्द्र चौबे, श्रीमती कामना राय, सीमा, सत्येन्द्र, अटल, कृष्ण भगवान आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments