हंसवर अंबेडकर नगर। विकासखंड बसखारी के अंतर्गत ग्राम सभा हंसवर में आयोजित रामलीला मंचन के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा के कर कमरों द्वारा फीता काटकर किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष नारद विश्वकर्मा ने अपने सहयोगी साथियों द्वारा मुख्य अतिथि को माला पहनकर तथा श्री रामचंद्र जी का चित्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर और साधू वर्मा ने कहा कि, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी ने समाज में फैले हुए कुरीतियों को समाप्त करने और भाईचारे का संदेश दिया था। आगे बताते हुए कहा की रामलीला का जो मंचन लोगों द्वारा किया जाता है वह सिर्फ मनोरंजन के लिए ना करें बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों के चलने का कार्य करें। समारोह का संचालन रामलीला के पूर्व प्रभारी बसंत लाल सोनी द्वारा किया गया। समारोह में उक्त मौके पर जिला पंचायत सदस्य रवींद्र वर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा, पंकज तिवारी, बीरू कनौजिया, मजहर, राजेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर मौर्य, पूर्व महामंत्री महेंद्र सोनी, कृपा शंकर मद्धेशिया, दीपक सोनी, जयप्रकाश मौर्य, रविंद्र नाथ वर्मा, अजय मद्धेशिया, संतोष सोनी, अनिल सोनी, पंकज साहू, शिवम मद्धेशिया, जगरनाथ गुप्ता, विनय मद्धेशिया, दीपक जायसवाल आदि मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काट कर किया रामलीला का उद्घाटन
RELATED ARTICLES