हंसवर अंबेडकर नगर। सुबह करीब 8:00 बजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत दारानगर के गदनपुर श्मशान घाट पर घाघरा नदी के किनारे कुटी स्थित है। यहां से करीब चंद कदम की दूरी पर नदी के किनारे पर ग्रामीणों ने उतराता युवक का शव देखा गया। जिससे वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रत्यक्ष रूप से देखने के मुताबिक शव कई दिन पुराना लग रहा था। हंसवर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि, शव का शिनाख्त नहीं हो सका है। शव को पी एम के लिए जिले पर भेज दिया गया।
संदिग्ध परिस्थिति में घाघरा नदी में युवक का मिला शव जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES