अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना परिसर में शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा एवं दशहरा, पर्व के दृष्टिगत सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता तथा थाना बसखारी क्षेत्र के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियो, धर्मगुरूओ, समाज सेवको एवं आयोजको के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक के दौरान सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने कहा कि कोई भी नये पंडाल की स्थापना नहीं होगी साथ ही पंडाल किसी हाई टेंशन तार के नीचे सड़क पर तथा किसी सार्वजनिक उपक्रम को अवरुद्ध करने वाले मार्गो पर नहीं स्थापित करना है। आयोजकों द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल, रामलीला मंचन स्थलों पर आग से सुरक्षा की व्यवस्था का प्रबंध होना सुनिश्चित होना चाहिए साथ ही साथ पंडाल के पास उच्च अधिकारियों के मोबाइल नंबर की बोर्ड भी लगाई जाये जिससे यदि कोई अराजक तत्व कहीं से कोई अराजकता फैलाता है तो नागरिकों द्वारा त्वरित रूप से इसकी शिकायत अधिकारियों से की जा सके। जिससे मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई अराजक तत्वों पर सुनिश्चित हो सके। पीस कमेटी के बैठक के दौरान थानाप्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने आयोजकों से पंडाल में हाई फ्रीक्वेंसी के डीजे को बजाए जाने पर जारी निर्देश के बारे में भी अवगत कराया। बैठक के दौरान क्षेत्र के सभ्रांत नागरिक भरत गुप्ता, रामकुमार,सैयद खलीक अशरफ, रामलीला समिति किछौछा के पदाधिकारी एवं अन्य लोगों ने अपने-अपने समस्याओं को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान थानाप्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के साथ पुलिस के अन्य जवान मौजूद रहे।
आगामी त्योहारों को लेकर बसखारी थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
RELATED ARTICLES

