Monday, July 28, 2025
Homeअम्बेडकरनगरप्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को किया गया बैग...

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को किया गया बैग व पठन सामग्री का वितरण

अम्बेडकरनगर। ज़िले में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही समाज सेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन ने संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिन को अकबरपुर के अफ़ज़लपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के साथ केक काटकर, 150 स्कूल बैग व पठन सामग्री का वितरण, मिष्ठान वितरण व वृक्षारोपण कर मनाया गया।

नारायण फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में सीओ अकबरपुर देवेंद्र मौर्य, एसडीएम सौरभ शुक्ला के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को बैग व पठनसामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्यों ने मोदी जी के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की व समाज सेवा के क्षेत्र में नारायण फ़ाउंडेशन के कार्यों की जमकर सराहना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ श्री देवेंद्र मौर्य ने कहा “ आज मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर नारायण फ़ाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया यह कार्यक्रम अत्यन्त सराहनीय है। संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य जी अकबरपुर में समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। अफ़ज़लपुर के प्राथमिक विद्यालय में नारायण फ़ाउंडेशन की ओर से क़रीब 150 बैगों, पठन सामग्री, मिष्ठान वितरण व वृक्षारोपण का कार्य अत्यंत सराहनीय है। यह शिक्षा के क्षेत्र में नारायण फ़ाउंडेशन द्वारा ज़रूरतमंद छात्रों की मदद करने व उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की अच्छी पहल है। मैं इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्यों विशेष कर संरक्षक विवेक मौर्य व संस्था से जुड़े सभी गणमान्यों को अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ।नारायण फ़ाउंडेशन उत्तर प्रदेश में जनसेवा के क्षेत्र में अग्रणी ग़ैर सरकारी संस्थान है जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण व सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जैसे पिछड़े ज़िले में नारायण फ़ाउंडेशन के कार्यों को वहाँ की जनता का भरपूर आशीर्वाद व सराहना मिल रही है। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों में अध्यक्ष श्री दिनेश मौर्य जी ,सचिव अजय निषाद, राजकुमार ,अभिषेक पांडेय ,आशुतोष ,विक्रांत, शशिकांत, कृष्ण कुमार,धनंजय सिंह ,अभिषेक गुप्ता, आकाश,सूर्यकान्त,कृष्ण कुमार,अंकित ,सोनू मौर्य,अफ़रोज़ आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments