- एमएलसी प्रतिनिधि महेंद्र जायसवाल उर्फ टाइगर ने दीर्घायु काल की कामना की।
- किछौछा कच्चे पोखरे पर परिस्थित है श्रीविश्वकर्मा भगवान का मंदिर।
- पूजा-अर्चना में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सभासद चंद्रभान गुप्ता भी रहे मौजूद।
अंबेडकर नगर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में प्रेरणा स्रोत देशवासियों के दिलों पर राज करने वाले प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव पर केक काटते हुए दीर्घायु काल के लिए पूजा-अर्चना का सिलसिला चल रहा है तो वहीं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निवासी महेंद्र जायसवाल उर्फ टाइगर एमएलसी प्रतिनिधि के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कच्चे खोखर पर स्थित श्रीविश्वकर्मा भगवान मंदिर में पहुंचकर विश्वकर्मा भगवान का दर्शन किया और फिर 23 वर्षों से लगातार 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने वाले एवं 26 मई 2014 से लेकर वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री की बागडोर संभाल रहे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर में पहुंचकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु काल के लिए एवं देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने अर्थात विश्व गुरु बनाने वाले ऐसे महान शख्सियत के लिए पूजा-अर्चना करते हुए स्वस्थ शुभ मंगल की कामना किया।
एमएलसी प्रतिनिधि महेंद्र जायसवाल उर्फ टाइगर ने बताया कि आज पूरा देश सोशल मीडिया के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के लिए पूजा-अर्चना और दीर्घायु की कामना करते हुए सुंदर और सुखद संदेशों के साथ शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ शक्तिशाली प्रेरणादायक उद्धरण को भी व्यक्त किया जिसमें-
“सबका साथ, सबका विकास। यह हमारा मंत्र है।”
“कड़ी मेहनत से कभी थकान नहीं आती इससे संतुष्टि मिलती है।”
“मां कभी समस्या नहीं बनता, मानसिकता समस्या बनती है।”
वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद चंद्रभान गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक युगपुरुष के रूप में देश की सेवा और रक्षा कर रहे हैं और हम भारतवासी बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि देशवासियों को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जिनके नेतृत्व में देश विश्वगुरु की तरफ हर पल हर कदम बढ़ाता जा रहा है। मोदीजी लगातार तीन बार भारत के पीएम चुने जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता राम प्रकाश, रामदरश निषाद, राम तीरथ, हीरालाल सीताराम आदि लोग मौजूद रहे।