Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबसखारी पुलिस ने लंगड़ा ऑपरेशन को दिया अंजाम चार गौ तस्कर गिरफ्तार

बसखारी पुलिस ने लंगड़ा ऑपरेशन को दिया अंजाम चार गौ तस्कर गिरफ्तार

  • गोवंश के साथ एक बाग में छिपे थे गो तस्कर।
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चलाया लंगड़ा ऑपरेशन।
  • जब पुलिस पर होने लगी फायरिंग जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बनाया लंगड़ा

बसखारी अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गुंडों, बदमाशों , माफियाओं,गौ तस्करों, भू-माफियाओं पर ताबडतोड़ कार्रवाई करते हुए हर रोज अंजाम तक पहुंचा रही है। प्रदेश को भय मुक्त करने एवं उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की तरफ तेजी से अग्रषित है। ऐसे में पूरे प्रदेश के अंदर यदि किसी भी गुंडा,बदमाश,माफिया द्वारा कोई भी हरकत देश हित और समाज हित में करने की गलती किया तो उसकी खैर नहीं। इस समय उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन लंगड़ा तेजी से चल रहा है इसी ऑपरेशन लंगड़ा आपको अंजाम देने में बसखारी पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाई। बताते चलें कि मुखबिर की सूचना पर बसखारी पुलिस ने बूढनपुर भट्टे के पास एक बैग में चार गो तस्करों को वंश के साथ छिपे होने सूचना दी।मुखबिर ने पुलिस को उस स्थान तक ले गई और फिर पुलिस ने जब अपना काम शुरू किया तो पुलिस को देखते ही गौ तस्कर तेजी से भागने लगे और साथियों को चिल्लाते हुए कहा भाग-भाग जल्दी भाग पुलिस-पुलिस और फिर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया पुलिस ने अपनी आत्म रक्षा करते हुए तीन गौ तस्करों को पैरों में गोली मारकर लंगड़ा बना दिया जब की चौथा भागते समय लड़खड़ा कर गिर पड़ा और उसके पैरों में चोट आ गई जिससे भाग न सका बिना देरी किए हुए पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और फायरिंग को अंजाम देने वाले अवैध असलहे को भी पुलिस ने बरामद किया। घायलों उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी ले जाया गया पुलिस ने गौ तस्करों के पास से गोवंश में शामिल होने वाले कई सामग्रियां मिली और कुछ पेड़ से बधे गोवंश भी। घटना के संबंध में बसखारी थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 12 सितंबर 2024 को समय 03:30 बजे इन को कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें मोहम्मद आरिफ पुत्र इरफान अहमद(30) वर्ष,एकलाख अहमद पुत्र रईस अहमद(34) वर्ष निवासीगण नगपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर, इरफान पुत्र वाजिदअली (35) वर्ष निवासी कौडाही थाना बसखारी जनपद अंबेडकर नगर ,प्रमोद पुत्र लोधई(31) वर्ष निवासी हथिना इंदईपुर थाना अलापुर जनपद अंबेडकर नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिनके पास से एक अदद 32 बोर, दो जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा, दो अदद देशी तमंचा 12 बोर, 4 अदद जिंदा कारतूस व 2 अदद खोखा, दो अदद मोटरसाइकिल ,एक अदद लकड़ी का ठीहा, चार अदद प्लास्टिक नायलॉन रस्सी ,चार अदद प्लास्टिक बोरी, दो अदद छुरी के साथ चार गोवंश पशु बरामद किए गए। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुं.अ.स. 289/24धारा109(1)बीएनएस व 3/24 व 4/24 आर्म्स एक्ट व 3/9/8 गोवर्धन निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के साथ उ०नि० त्रिवेणी सिंह, उ०नि० प्रेम बहादुर यादव,हे०का० दीपचंद यादव, आशुतोष कुमार ,ज्योति प्रकाश शुक्ला, कांस्टेबल सौरभ यादव, अमित चौरसिया, ललित कुमार, मुकेश यादव, दीपक यादव, कौशिंदर सिंह, कुशलपाल सिंह, शैलेंद्र चौहान, क०चालक विनोद यादव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments