Sunday, July 27, 2025
Homeकविता/लेखनीयमैं हिन्दी हूँ

मैं हिन्दी हूँ

मैं हिन्दी हूँ ।
दिनकर की मैं  हुंकार बनी
मैं हिंदी हूँ ।
मैं सूरदास की दृष्टि बनी
तुलसी हित चिन्मय सृष्टि बनी
मैं मीरा के पद की मिठास
रसखान  सवैयों की उजास
मैं हिन्दी हूँ ।।

मैं सूर्यकान्त की अनामिका
मैं पन्त की गुंजन पल्लव हूँ
मैं हूँ प्रसाद की कामायनी
मैं ही कबीरा की हूँ बानी
मैं हिन्दी हूँ ।।

खुसरो की इश्क मज़ाजी हूँ
मैं घनानंद की हूँ सुजान
मैं जगनिक की हूँ आल्हखंड
मैं ही भारतेन्दु का रूप महान
मैं हिन्दी हूँ ।।

हरिवंश की हूँ मैं मधुशाला
ब्रज, अवधी, मगही की हाला
अज्ञेय मेरे है भग्नदूत
नागार्जुन की हूँ युगधारा
मैं हिन्दी हूँ ।।

कारवाँ गुजर गया
नीरज का
और स्वपन झरे फूल से कहीं
है अटल का गीत नया गाता हूँ
गूँज रहा अधरों पर यहीं
मै हिंदी हूँँ।।

मैं देव की मधुरिम रस विलास महादेवी की यामा सी प्यास
मैं ही सुभद्रा का ओज गीत
मैं  ही रहीम के दोहे खास
दिनकर की मैं हुंकार बनी
सोहन की जयजयकार बनी
दुष्यंत की मैं साए में धूप
मैं प्रदीप की अवधी अनूप
मैं हिंदी हूँ।

मैं विश्व पटल पर मान्य बनी
मैं जगद् गुरु अभिज्ञान बनी
मैं भारत माँ की प्राणवायु
मैं आर्यावर्त अभिधान बनी
मैं हिन्दी हूँ।।

मैं आन बान और शान बनूँ
मैं राष्ट्र का गौरव मान बनूँ
यह दो तुम मुझको वचन आज
मैं तुम सबकी पहचान बनूँ
मैं हिन्दी हूँ।।

            डॉ. निरुपमा श्रीवास्तव
                      अयोध्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments