Monday, July 28, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजनों से मिले जिलाधिकारी

आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजनों से मिले जिलाधिकारी

अंबेडकर नगर। थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम भभौरा में बीती 17तारीख को आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजनों से जिलाधिकारी ने मुलाकात कर परिजनो को हर सम्भव मदद करने का भरोसा देते हुए दोषियों के विरुद्ध नजीर कायम होने वाली सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को शिक्षा स्वास्थ सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। मालूम हो राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र की भभौरा गांव निवासिनी युवती के साथ हुई सामूहिक दरिन्दगी से आहत युवती द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने के मामले में पांचवे दिन पीड़िता के घर पहुंचे जिलाधिकारी ने नामजद आरोपितों में से दो को जेल भेजने के बाद तीसरे आरोपी की भी मुठभेड़ के दौरान कल हाफ इनकाउण्टर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ सख्त कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिया। 16 अगस्त की रात्रि को युवती को सत्यम उर्फ भोला यादव ने अपने साथी हरिश्याम यादव एवं समीर खान के साथ ले जाकर दरिन्दगी की वारदात को अंजाम देने के बाद अगले दिन 17 अगस्त को सीमावर्ती आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थानान्तर्गत पचरी भगतपुर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल के पास घायलावस्था में छोड़ दिया था।परिजन युवती को घर लाए तो परिजनों को युवती ने आपबीती बताई परिजनों के मुताबिक दरिन्दगी की शिकार हुई युवती के खुदकुशी कर लेने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कानूनी कार्यवाही शुरू किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments