हंसवर अंबेडकरनगर। टांडा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा मुंडेरा में स्थित स्वामी विवेकानंद पीजी कालेज नारायनपुर प्रीतमपुर में गुरुवार को 229 छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक टैबलेट प्रदान किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हंसवर थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि, सभी युवाओं को यह संकल्प लेकर पढ़ाई करनी चाहिए कि, हम पढ़ लिख बेहतर मुकाम हासिल करें। जिससे राष्ट्र के लिए कुछ कर सकें। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि कैप्टन सौरभ ने कहा कि, गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में संसाधनों की कमी आड़े हाथों न आए। इससे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में काफी मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. राम उजागिर वर्मा व संचालन राम जी गुप्ता ने किया। प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा व प्राचार्य डा. ध्यानचंद चौधरी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इंद्रजीत यादव, योगेंद्र मिश्र, सुधा पांडेय, ऊषा पांडेय, प्रवीण कुमार वर्मा, रिंकू यादव, अवधेश, खालिद, मनीराम मौजूद रहे।
स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज में समारोह पूर्वक छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया टैबलेट
RELATED ARTICLES