- जिसमें समाजसेवी नीरज मौर्य को समाज सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.
आलापुर अम्बेडकरनगर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि जलालपुर उप जिलाधिकारी एस डी एम श्री सुभाष सिंह जी कार्यक्रम की अध्यक्षता आई एम होप फाउंडेशन के अध्यक्ष फैजान मेंहदी ने की। कार्यक्रम में अम्बेडकरनगर के समाजसेवी संस्थानो को समाज सेवा रत्न अवार्ड,मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रक्तदान कैम्प,पौधारोपण तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामनगर के समाजसेवी नीरज मौर्य को मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जलालपुर श्री सुभाष सिंह जी द्वारा समाज सेवा रत्न अवार्ड प्रदान कर आई एम होप फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया। समाजसेवी नीरज मौर्य ने कहा कि इस सम्मान के हकदार हमसे जुड़े सभी रक्तदाता भाई जो ज़रूरतमंद को रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहते हैं।आज उनकी बदौलत इस मुकाम पर पहुंचे हैं। समाजसेवी नीरज मौर्य ने आई एम होप फाउंडेशन के अध्यक्ष फैजान मेंहदी एवं उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया..!!