अम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर तैनात चिकित्सक डॉ. प्रशांत सिंह की 27 वर्षीय पत्नी डॉ सुधा स्वाति सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी चिकित्सक डॉक्टर प्रशांत सिंह व डॉ मेजर विद्यानंद सिंह को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर विगत कई वर्षों से तैनात चिकित्सक डॉ प्रशांत सिंह की 2 वर्ष पूर्व सुधा स्वाति सिंह से शादी हुई थी दोनों पति-पत्नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. प्रशांत सिंह के सरकारी आवास में रहते थे बुधवार सुबह लगभग 3:10 पर डॉ प्रशांत सिंह अपनी पत्नी सुधा स्वाति सिंह को एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था जबकि जनचर्चा है किसी बात को लेकर सुधा स्वाति ने दुपट्टे को गले में लपेटकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके परिजन बिहार से अम्बेडकरनगर जिला चिकित्सालय पहुंचे थे जहां उन्होंने डॉ. प्रशांत सिंह के ऊपर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था तथा मृतका डा. सुधा स्वाती के चाचा विजय समीर पुत्र स्व० कैलाश विहारी सिंह निवासी ग्राम कैशाल निवास नियर कोट देवी मंदिर थाना पोस्ट भगवान बाजार छपरा जिला सारण बिहार के प्रार्थना पत्र पर बीएनएस व डीपी एक्ट के तहत डॉ. प्रशान्त कुमार
सिंह, ससुर डॉक्टर मेजर विद्यानन्द सिंह,सास उषा सिंह, देवर चन्दन, अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बुधवार देर शाम फॉरेंसिक टीम की निगरानी में मृतिका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था मृतका के परिजन मुकदमा पंजीकृत कराकर शव को लेकर बिहार चले गये थे। 15 अगस्त बृहस्पतिवार को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के सामने से सुबह लगभग 3:05 पर आरोपी चिकित्सक डॉक्टर प्रशांत सिंह उनके पिता डॉक्टर मेजर विद्यानंद सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस सम्बन्ध में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत करके दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य कर रहे है।