अम्बेडकरनगर । जनपद में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही समाज सेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन ने संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर अकबरपुर विधानसभा के प्रसिध्द बी एन इण्टर कॉलेज में स्कूली छात्रों व शिक्षकों के साथ धूमधाम से 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया जिसमें एसडीएम रोशनी यादव उपस्थिति रही।
नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य की ओर से विद्यालय की आवश्यकतानुसार 200 से ज़्यादा स्कूली छात्रों को स्कूल बैग, पठन सामग्री, झंडे व मिष्ठान का वितरण किया गया। इसी क्रम में एसडीएम रोशनी यादव, प्रिंसिपल राम शंकर चौधरी, दिनेश मौर्य द्वारा बालक बालिकाओं के सहयोग से तिरंगा रंग का एयर बैलून छोड़ कर शांति, सौहार्द, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया गया । बी. एन. इण्टर कॉलेज के प्रिंसिपल राम शंकर चौधरी, विद्यालय के शिक्षक अखिलेश मिश्र, राकेश त्रिपाठी, भूपति पांडे, आनंद द्विवेदी ने इस छात्रों व समाज के हित में विवेक मौर्य द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य शुभम अग्रहरि ने कहा “ 78 वें स्वतंत्रता दिवस को इस अनूठे तरीक़े से मनाने की नारायण फ़ाउंडेशन की यह पहल काफ़ी सराहनीय है। संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य अकबरपुर में समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। एसडीएम रोशनी यादव ने कहा “ आज बी. एन इण्टर कॉलेज में नारायण फ़ाउंडेशन की ओर से क़रीब 200 बैग, पठन सामग्री, मिष्ठान वितरण व वृक्षारोपण का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। मैं इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्यों विशेष कर संरक्षक विवेक मौर्य को अपनी शुभकामनाएँ देती हूँ। बी. एन इण्टर कॉलेज के प्रिंसिपल राम शंकर चौधरी ने कहा “ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में नारायण फ़ाउंडेशन द्वारा 200 से ज़्यादा ज़रूरतमंद छात्रों को बैग, पठन सामग्री इत्यादि का समुचित वितरण कार्यक्रम विद्यालय के पूर्व छात्र व फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा किया जाना एक अभिन्दनीय कार्य है, जिसके लिए संस्था से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों में अजय निषाद ,राजकुमार ,अभिषेक पांडेय ,आशुतोष ,विक्रांत, शशिकांत, कृष्ण कुमार,धनंजय सिंह ,अभिषेक गुप्ता, आकाश,सूर्यकान्त,कृष्ण कुमार,अंकित ,आदि लोग मौजूद रहे।