बृजेश मौर्य
राजेसुल्तानपुर,अम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में विपिन पाली क्लीनिक बिंदु महिला हॉस्पिटल ओम साई हॉस्पिटल के झोलाछाप डॉक्टर मरीज के जान के साथ खिलवाड़ करते हैं। चाय की गुमटियों जैसी दुकानाें में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यह झोलाछाप डॉक्टर छोटा से लेकर बड़ा ऑपरेशन करने का काम करते हैं साथ ही मरीज चाहे उल्टी, दस्त, खांसी, बुखार से पीड़ित हो या फिर अन्य कोई बीमारी से। सभी बीमारियों का इलाज यह झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं। मरीज की हालत बिगड़ती है तो उससे आनन फानन में आजमगढ़ भेज दिया जाता है। जबकि यह लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की जानकारी में भी है।झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा बिना पंजीयन के एलोपैथी चिकित्सा व्यवसाय ही नहीं किया जा रहा है। बल्कि बिना ड्रग लाइसेंस के दवाओं का भंडारण व विक्रय भी अवैध रूप से किया जा रहा है। दुकानों के भीतर कार्टून में दवाओं का अवैध तरीके से भंडारण रहता है। झोलाछाप इन मर्जों का इलाज ग्लूकोज की बोतलें लगाने से शुरू करते हैं। एक बोतल चढ़ाने के लिए इनकी फीस 100 से 200 रुपए तक होती है।स्वास्थ्य विभाग नहीं करता कार्रवाई। झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और प्रशासन दूर से ही इन्हें देख रहा है। अंबेडकर नगर सीएमओ से बात करने पर सीएमओ ने बताया कि मामले की जानकारी है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी