Thursday, April 3, 2025
Homeअम्बेडकरनगरक्षेत्राधिकारी नगर ने फ्री मेडिकल व नि:शुल्क भोजन कैंप का किया शुभारम्भ 

क्षेत्राधिकारी नगर ने फ्री मेडिकल व नि:शुल्क भोजन कैंप का किया शुभारम्भ 

क्षेत्राधिकारी नगर ने फ्री मेडिकल व नि:शुल्क भोजन कैंप का किया शुभारम्भ

अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चल रहे 638 वे उर्स मेले के दौरान जामिया बीबी फाउंडेशन द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। बृहस्पतिवार को  क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य के साथ थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिसमें मुंबई से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों के साथ डॉक्टरों की एक विशेष टीम प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी कैंप में भाग ले रही है। मेडिकल कैंप में मरीजो के लिए दावाओ की उपलब्धता तथा डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच करने के तरीके एवं मरीज को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य ने निरीक्षण कर बारीकी से उनके इलाज करने के तरीके को भी जाना। वहीं जायरीनों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था भी कैंप द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ ने बताया कि मेले में आए हुए सभी जायरीनो का खैरमखदम करना हम लोगों का पुनीत कर्तव्य है। यह मेडिकल कैंप तथा नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था उर्स के समापन तक चलता रहेगा। इस मौके पर सैय्यद अनीस अशरफ, सैयद जहांगीर अशरफ , सैयद फहद अशरफ, सैयद सेराज अशरफ, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments