Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरपत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों...

पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत जयसिंहपुर निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य को वृहस्पतिवार शाम करीब 6:30 बजे के आसपास गांव के निकट ही हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था। घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह व थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को उपनिरीक्षक अंजनी कुमार व थाना से गठित पुलिस टीम मय स्वाट टीम/सर्विलांस टीम ने मुखविर खास सूचना व आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर मु0अ0सं0 191/24 धारा 147/148/149/307/504/3/25 IPC के सम्बन्धित मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्तगण अभिषेक शुक्ला उर्फ लिटिल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी ग्राम भरतपुर थाना राजेसुल्तानपुर,अंशल तिवारी उर्फ सूरज तिवारी पुत्र जितेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम गोपालपुर सिंघलपट्टी थाना राजेसुल्तानपुर,शिवम दूबे पुत्र दिवाकर दूबे निवासी ग्राम सैथुआ थाना राजेसुल्तानपुर, रंगीला उर्फ रजत वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी ग्राम सिंघलपट्टी थाना राजेसुल्तानपुर को देवलर चौराहा के पास समय करीब 8.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी में अभिषेक शुक्ला उर्फ लिटिल शुक्ला से घटना में प्रयोग हुआ एक अदद तमंचा 315 बोर व घटना में प्रयोग 02 अदद मोटरसाईकिल UP85AJ1095 व UP50P0124 बरामद हुई । जिसके आधार पर उपरोक्त मुकदमे में 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। सभी अभियुक्तगणों को आवश्यक कार्यवाही करके समक्ष न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि विवेचना कार्यवाही प्रचलित है अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments