हंसवर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा भुलेपुर गांव के मोहम्मद शाकिब पुत्र इम्तियाज के विरुद्ध गुरुवार को गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा युवती के साथ दुराचार कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। शुक्रवार की दोपहर मुखबिर खास की सूचना पर आरोपित को हंसवर टांडा रोड मियांपुर कैथौली हनुमान मंदिर के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक टैबलेट भी बरामद हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि, आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक को गिरफ्तार का भेजा जेल
RELATED ARTICLES