हंसवर अंबेडकर नगर। मोहनलाल सेठ का हंसवर मेन बाजार में मंगलचंद जितेन्द्र कुमार नाम से ज्वैलर्स की दुकान हैं। शनिवार दोपहर दुकान पर मोहनलाल सेठ मौजूद रहे। दो अज्ञात युवकों द्वारा सोने का ओम, कान की बाली दिखाने की बात कही गई। सामान देखने के पश्चात युवकों द्वारा एक हजार रुपए नगद देकर और 4 हजार रुपए बैंक से निकालकर देने की बात कही गई। उसी दौरान दूसरा युवक चेन से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए। करीब आधे घंटे बाद बेटे मंगल सेठ के पहुंचने पर आभूषण गायब होने की जानकारी हुई। जिनके द्वारा तत्काल पीआरवी व स्थानीय पुलिस की सूचना दी। दुकान मालिक जब तक कुछ समझ पाता युवकों ने डिब्बे से भरा 4 सोने की चेन कीमत करीब ढाई- तीन लाख रुपये का आभूषण लूट कर भाग गए। युवक की सूचना पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सोचने पर एडिशनल एएसपी विशाल कुमार पांडे ने घटना स्थल पहुंच जायजा लिया। युवक से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार, स्वाट टीम के साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं कटका थाना अध्यक्ष घटना का जायजा लिया। थानाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि, पीड़ित ने पूछताछ में चार सेट सोने की चेन से भरा डिब्बा गायब होने की बात कही जा रही है। मुकदमा पंजीकृत कर गहनता से पड़ताल की जा रही है।
दिनदहाड़े खरीदारी करने आए युवकों ने आभूषण व्यवसायी को चकमा देकर सोने की चेन चोरी कर फरार
RELATED ARTICLES

