- अपराधियों के हौसले बुलंद पत्रकार को खुलेआम मारी गोली
- शासन और प्रशासन से बेख़ौफ़ बदमाशों ने घटना को सरेआम दिया अंजाम
- पुलिस के अनुसार तीन की हो चुकी है गिरफ्तारी
- घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल
- पत्रकार बंधुओ में आक्रोश व्याप्त कडी कार्रवाई की मांग
अंबेडकर नगर।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पार्ट 2 में जिस तरह से जीरो टारलेंस की नीति काम कर रही है ऐसे में पूरे प्रदेश से गुंडों माफियाओं के छक्के छूट रहे हैं। यूपी पुलिस ठिकाने पहुंचने पर लगी हुई है या तो सलाखों के पीछे या फिर पूरा पत्ता ही साफ हो रहा है। गुंडों, बदमाशों और माफिया के अवैध संपत्तियों को जप्त किया जा रहा है बिल्डिंगों को ध्वस्त किया जा रहा है और उन्हें ठिकाने पहुंचने का काम लगातार कर रही है लेकिन अंबेडकर नगर में यह दृश्य ठीक विपरीत नजर आ रहा है।
एक तरफ प्रदेश में कहीं न कहीं शांति का माहौल बनने का सिलसिला शुरू हो चुका है और जनता में विश्वास और भरोसा सरकार के प्रति नजर आ रहा है किंतु वही अंबेडकर नगर जनपद की बात करें तो अपराधों पर अंकुश लगा पाना मील का पत्थर साबित हो रहा है। शासन और प्रशासन से बेखौफ होकर बदमाशों ने थाना राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य उम्र लगभग (50) वर्ष को उस समय बदमाशों ने घेरकर गोली मारी जब पत्रकार सब्जी लेने के लिए घर से निकाला था और कुछ ही दूर पहुंचा था कि इतने में बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम रोक लिया और गलियों की बौछार लगा दी और जब पत्रकार ने इसका विरोध किया तो पत्रकार को कमर के नीचे पैर में गोली मार दी।शोर मचाने पर खेतों में काम करने वाले किसान और घर से कुछ ही दूरी पर घटना होने के कारण ग्रामवासियों में यह घटना आग की तरह फैल गई।
आनन फानन में घायल पत्रकार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा है।