Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआकांक्षात्मक विकास खण्डों (भीटी, भियांव तथा टाण्डा) की समीक्षा बैठक सम्पन्न

आकांक्षात्मक विकास खण्डों (भीटी, भियांव तथा टाण्डा) की समीक्षा बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक विकास खंडों (भीटी, भियांव तथा टांडा) की वित्तीय वर्ष 2024- 25 की मासिक प्रगति हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमें मुख्य रूप से वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, मूलभूत संरचना से संबंधित 50 इंडिकेटरों पर चर्चा की गयी और जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने स्वस्थ एवं पोषण की समीक्षा के दौरान अति कुपोषित बच्चों की संख्या से संबंधित आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी ब्लॉकों के सीडीपीओ को निर्देशित कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कुपोषण की स्थिति से बाहर निकाले गये बच्चों की संख्या की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं टीबी नोटिफिकेशन के मामले में एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संबंधित ब्लाक के सीएम फेलो को सहयोग कर लोगों को अधिक से अधिक टेस्टिंग करने एवं रैंक में सुधार करने के निर्देश दिये गये। कौशल विकास योजना के अंतर्गत अप्रेंटिस पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक के अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के प्रमाण पत्र के सही आंकड़े पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश आईटीआई के प्रधानाचार्य को दिये। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान सूक्ष्म सिंचाई से लाभान्वित होने वाले किसानों का डाटा एटीएम और बीटीएम के माध्यम से इकट्ठा कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉकों के सीएम फेलो और संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो ब्लॉक जिस पैरामीटर में पीछे है वह अपने से बेहतर करने वाले ब्लॉकों से एक्सरसाइज कर अपनी स्थिति सुधारने का प्रयास करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि निम्नलिखित 6 विन्दुओ “1.पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत ii. आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत iii. मिट्टी के नमूने संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत iv. ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध मधुमेह के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत v. ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत vi. ब्लॉक में कुल एसएचजीएस के विरुद्ध रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजीएस का प्रतिशत” पर 01 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक पहल चलाया जाय। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, परियोजना निर्देशक दिलीप सोनकर, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments