मसड़ा,अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चौमुखा विकास को लेकर भले ही डंका पीट रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आपको को बता दे कि विकासखंड बसखारी के ग्राम सभा मसडा़ मोहनपुर के पुरवा हरजन बस्ती में जल भराव से ग्रामीणो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार के विकास कार्य सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है। अगर धरातल पर देखा जाए तो विकास के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिए गए हैं लेकिन विकास हुआ ही नहीं। वही जितेंद्र, राम बहादुर, फूलचंद, सचिन, मिठाई लाल, लक्ष्मण ,त्रिवेदी ने बताया कि जल भराव की समस्याओं से निजात पाने के लिए ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत किया गया, लेकिन ग्राम प्रधान अभी तक जल निकासी की व्यवस्था नहीं कर सके।
जल भराव से ग्रामीणो की समस्या बढ़ी,नहीं हो पा रही है जल निकासी की व्यवस्था
RELATED ARTICLES