अम्बेडकरनगर। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर रोक लगाने के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर संचालित अवैध अस्पतालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निजी अस्पताल प्रबंधन अभिलेख मानक पर ठीक न होने के उपरांत व निजी अस्पतालों/ क्लिनिको एवं पैथ लैब का पंजीकरण नहीं कराने वाले संस्थाओं पर विधिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व क्लिनिको एवं पैथ लैब पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभागीय टीम लगाकर कार्रवाई सुनिश्चित करते रहें। यदि इन कार्यों में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कङी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय वर्मा रामानंद सिद्धार्थ समस्त एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहें।
अवैध अस्पतालों पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
RELATED ARTICLES