हंसवर अम्बेडकर नगर। बीती रात एक शादी में नाच गाना देखने गए शिव पूजन का शव सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के एकडल्ला गाँव का हैं। गांव का निवासी शिवपूजन पुत्र बिसई उम्र 65 वर्ष गांव में एक शादी के कार्यक्रम में देर रात्रि तक नाच गाना चल रहा था। जिसमें शिवपूजन भी मद के नशे में नाच गाना देख रहा था। जिसका सुबह गांव के बाहर आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों में यह चर्चा है कि, शिवपूजन अपने शर्ट तथा गमछे के सहारे मद के नशे में आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर मय फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा हुई घटना की जांच की जा रही है।
शादी में नाच गाना देखने गए 65 वर्षीय अधेड़ का सुबह पेड़ से लटकता मिला शव
RELATED ARTICLES

