अम्बेडकरनगर। सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक क्रांति जगाने वाले सपा के स्टार प्रचारक प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का आगमन पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के आवास पर हुआ । उनके आवास पर पूर्व प्रमुख विजय वर्मा (माथुर) एवं उनके बेटे अर्पित वर्मा के द्वारा लक्ष्मण यादव का स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा प्रोफेसर लक्ष्मण यादव के द्वारा सामाजिक एवं संविधान बचाने के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है उसके लिये उनको सम्मानित किया गया। आप को बताते चले कि आजमगढ़ निवासी प्रोफेसर लक्ष्मण यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे थे सामाजिक जन जागरूकता अभियान चलाने व सरकार के खिलाफ बोलने के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। तब से लक्ष्मण यादव अखिलेश यादव के करीब आ गये है और समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारक के रूप में सपा को मज़बूत करने का काम कर रहे है। इस मौक़े पर अंकुश पटेल, शिवम् वर्मा,संतोष यादव, रिंकू यादव,सुरेश कुमार, प्रहलाद गौतम, डॉ आत्माराम, राजन पटेल,पहाड़ी यादव, बखेडू कुमार,राहुल, शुभम्, महेंद्र कुमार सहित अन्य लोग स्वागत के दौरान मौजूद रहे ।
सपा के स्टार प्रचारक प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का हुआ भव्य स्वागत
RELATED ARTICLES