Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरशिवपाल यादव ने जनसभा में भाजपा पर साधा निशाना, जनसभा के दौरान...

शिवपाल यादव ने जनसभा में भाजपा पर साधा निशाना, जनसभा के दौरान टूटा मंच

मंच का टूटना शुभ संकेत,सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा की होगी जीत

 

अम्बेडकरनगर । जलालपुर राम लीला मैदान में सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा बेइमानों की सरकार है, इसको उखाड़ फेंकना है। बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं, बेरोजगार दर- दर भटक रहा है। बीजेपी कहती है कि अबकि बार 400 पार जबकि 200 पार भी नहीं कर पायेगी। भाजपा पुलिस के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर सकती, भाजपा ने दो करोड़ बेरोजगारों को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कही थी परंतु किसी को रोजगार नहीं दिया न ही किसानों की आय दुगनी कर सकी। अगर फिर सरकार बनेगी तो किसानों की पेंशन बहाल कर दी जायेगी, इसके पूर्व सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह महिला महाविद्यालय में पहुंचकर फूलचंद यादव के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दिया । इस अवसर पर अम्बेडकरनगर लोकसभा प्रभारी अंबिका चौधरी,हीरालाल यादव,जंग बहादुर यादव,विशाल वर्मा डॉ राजेश सिंह,सुभाष राय,अबु बशर अंसारी,अनीसुर्रहमान, मुुजीब अहमद सोनू,तहसंदीप यादव,शाद सिद्दीकी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments