Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य अधिकारियो ने दीपदान के माध्यम से की...

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य अधिकारियो ने दीपदान के माध्यम से की मतदान की अपील 

अम्बेडकरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे,खण्ड विकास अधिकारी/जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह,समूह की महिलाओं व ब्लॉक कर्मचारी तथा अन्य लोगों के साथ टाण्डा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से चल कर बसखारी बाजार होते हुए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बसखारी तक पैदल मार्च कर राहगीरों तथा दुकानदारों को मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र वितरण किया ।

इसके उपरांत बसखारी ब्लॉक परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों के साथ दीपक जलाया गया और लोगो द्वारा शपथ लिया गया कि शत प्रतिशत मतदान करेंगे लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी आहुति डालेंगे। विकासखण्ड परिसर दीपक से जगमगा रहा था। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया गया। तथा वाहन रैली को मतदाता जागरूकता हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। समूह की दीदियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया। उन्होंने वृद्ध ,युवा एवं अन्य मतदाताओ को पारंपरिक आमंत्रण दिया एवं पीला अक्षत,फूल – माला, प्रसाद सहित आमंत्रण पत्र देकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में वोट रूपी/ मतदान रूपी आहुति डालने के लिए पूरे विधि विधान से आमंत्रित किया गया है ।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों पर उपस्थित होकर इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद वासियों को दिनांक 25 मई को अपने मतदेय स्थल पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रित किया है तथा उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया है। इस प्रकार के आयोजन से वृद्ध ,युवा एवं महिलाओं में भी एक अलग उत्साह दिखाई पड़ा तथा लोगों ने मतदान में प्रतिभाग करने का विश्वास दिलाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments