बसखारी अम्बेडकरनगर । बसखारी थानाक्षेत्र अन्तर्गत मसड़ा बाजार से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । बताते चले की बसखारी थानाक्षेत्र के एक गांव की एक दलित नाबालिक बालिका के साथ बसखारी का एक युवक कई महीने से शादी का झासा देकर दुराचार कर रहा था जिसमें सूत्रों की माने तो बालिका लगभग 2 माह की गर्भवती हो गई। यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी जिस पर पीड़िता के परिजनों ने बसखारी थाने पहुंचकर आरोपी युवक राजन पुत्र मेवालाल के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। जिस पर बसखारी थाने में आरोपी के खिलाफ दुराचार व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश पुलिस करने जुटी थी। इसी दौरान भागने की फिराक में मसड़ा बाजार में खड़े राजन प्रजापति पुत्र मेवालाल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। दुराचार की आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में बसखारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल सौरभ यादव,केपी सिंह शामिल रहे। इस सम्बन्ध में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार का सक्षम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़िता न्यायालय मेंं बयान दर्ज गया है।
दुराचार के आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल
RELATED ARTICLES