Monday, March 17, 2025
Homeअम्बेडकरनगरशिक्षित व्यक्ति ही अपने देश व समाज को सही दिशा दे सकता...

शिक्षित व्यक्ति ही अपने देश व समाज को सही दिशा दे सकता है _ वित्त लेखा अधिकारी वीरेश कुमार

हंसवर, अंबेडकर नगर। हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में वर्ष 2024 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सोमवार स्वामी विवेकानन्द पीजी कालेज नरायनपुर प्रीतमपुर में रामराजी इंटर कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान द्वारा किया गया। और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलीय वित्त लेखाधिकारी अयोध्या मंडल के वीरेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा फल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें हाई स्कूल परीक्षा में काजल गिरि ने जिले में 9वां स्थान प्राप्त किया। काजल गिरि को प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा ने 5100 रुपए की धनराशि नकद प्रदान की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने 11000 रुपए तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य डॉ राम उजागिर वर्मा ने 1100 रूपए पुरस्कार प्रदान किया। तथा इंटर छात्र दिब्यांश को साधु वर्मा ने 3000 रूपए पुरस्कार दिया। एवं 80 छात्र छात्रों को एक एक हज़ार पुरस्कार दिया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वीरेश कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा एवं प्राचार्य डॉक्टर ध्यानचंद वर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चित्र प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ साक्षी त्रिपाठी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। एवं दिव्यांशी निधि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वीरेश कुमार वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा से ही समाज में व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। हर बच्चे के अंदर कुछ न कुछ प्रतिभा अवश्य होती है। समय पर उसी प्रतिभा को निखारने की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। यह बात सभी जानते और समझते हैं कि, शिक्षित व्यक्ति ही अपने देश व समाज को सही दिशा दे सकता है। प्रतिभाओं को सही दिशा ना मिलने से वह भटक जाते है।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने कहा कि, शिक्षा से ही संस्कार आते हैं एवं कर्तव्य बोध का निर्माण होता है। शिक्षा के दम पर ही छात्र उच्च पदों को सुशोभित हो पाते हैं, ऐसे छात्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए। छात्र-छात्राओं की सभी लोगों ने सराहना की। बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि, शिक्षित लोगों से ही आदर्श समाज का निर्माण संभव है। प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा ने कहा कि, समारोह का उद्देश्य है कि, छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। और उनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्साह वर्धन करना है। प्राचार्य डॉक्टर ध्यान चंद्र वर्मा ने कहा कि, प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। छात्र छात्राओं को चाहिए कि, वह अपने लक्ष्य को ध्यान में केंद्रित करते हुए एक पायदान आगे बढ़ाने की कोशिश कर परीक्षा की तैयारी में लग जाए। योगेंद्र मिश्र ने कहा की शिक्षक व्यक्ति के व्यक्तित्व को संवारती है,एवं चारित्रिक गुना का विकास करती है। उप प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा ने कहा कि, कठिन मेहनत एवं संघर्ष से ही अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के प्रधानाचार्य नसीर अहमद खान ने कहा कि, शिक्षा नैतिकता की राह दिखाती है। एवं देशभक्ति की भावना जाग्रत करती है। इसलिए प्रत्येक भारतीय का शिक्षित होना अति आवश्यक है, क्योंकि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान होता है। समारोह में रांगेय राघव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित कुमार मिश्र ने कहा कि, शिक्षित व्यक्ति ही समाज की आधारशिला होते हैं। जो व्यक्ति शिक्षित होते हैं समाज में उनका हमेशा सम्मान होता है। कैप्टन डॉक्टर सौरभ ने कहा कि, विद्यालय के मेधावी छात्रों ने हमेशा विद्यालय का नाम रोशन किया है। समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, प्रधान गंगेश पासवान, फैसल सिद्दीकी, अहमद खान, मनीराम, ऊषा पांडेय, कविता, डायमंड शुक्ला,महेंद्र वर्मा, डा. राम उजागिर वर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments