Friday, May 9, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअसरारुल औलिया रहमतुल्ला अलैह का उर्स मनाया गया

असरारुल औलिया रहमतुल्ला अलैह का उर्स मनाया गया

बसखारी,अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह कैंपस में स्थित सूफी संत असरारुल औलिया रहमतुल्ला अलैह के उर्स के पहले दिन शनिवार को सज्जादानशीन सैयद आरिफ अशरफ ने खिरका पोशी की रस्म अदा की। प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ के आस्ताना सहन पर खड़े होकर दुनिया भर में अमन शांति व देश की खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मागी। सुबह 9 बजे सज्जादा सैयद आरिफ अशरफ अपनी खानकाह से जायरीनों के साथ आस्ताने मखदूम अशरफ पर हजरत असरारुल औलिया रहमतुल्ला अलैह के सज्जादानशीन तशरीफ ले गए। जुलूस का इस्तकबाल करते हुए स्थानीय लोगों ने अपनी घरों की छतों से पुष्प वर्षा की। सैयद आरिफ अशरफ ने कहा शुक्रवार को चादर पोशी रस्म के बाद कव्वाली होगी। इसके बाद उर्स का समापन होगा। उक्त अवसर पर फ़िरोज़ राहत, क़ासिम नसीबी, डॉ सजर, इरफान दानिश, सरफ़ुद्दीन अशरफ, अब्दुल रहमान, साने ए हबीबी, शाहिद जमाल, शाहिद नूरानी, मौलाना सादिक़, सैयद आले मुस्तफ़ा, सैयद अज़ीज़, सैयद दस्तगीर, सैयद सोहेब, सैयद गुड्डु, मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments