हंसवर अंबेडकर नगर। बीते सप्ताह हुए मोटरसाइकिल एक्सीडेंट के मामले में हंसवर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें कि, बीते सप्ताह 11 अप्रैल ईद के दिन आजमगढ़ के अतरौलिया थाने के सरैया गांव का निवासी निवासी मो० शाकिर पुत्र वहीद दोपहर करीब 3 बजे हंसवर थाने के मैंदीघाट बाइक से अपनी बुआ के घर जा रहा था। सामने से आ रहे दूसरे मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मो० शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मृत हो गई। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, मृतक के पिता वहीद की तहरीर पर हंसवर थाना क्षेत्र के फतेहनुरपुर निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विदित करवाई की जा रही है।
मोटरसाइकिल एक्सीडेंट मामले में पिता के तहरीर पर मुकदमा हुआ पंजीकृत
RELATED ARTICLES

