हंसवर,अंबेडकर नगर। विकासखंड बसखारी अंतर्गत बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहिला के परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय ने किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा जागरूक मतदाता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मतदाता जागरूकता नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि, मतदान का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। यह अधिकार हमें संविधान द्वारा प्रदान किया गया है। तथा मताधिकारो का प्रयोग करके हम अपने देश के कुशल प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। यही प्रतिनिधि जीतने के पश्चात हमारी सरकार बनाते हैं और शासन चलते हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम सत प्रतिशत अपने मताधिकारों का प्रयोग करते हुए देश के विकास में योगदान करें। कार्यक्रम के दौरान बसखारी खंड शिक्षा अधिकारी हरगोविंद ने कहा कि, मतदाता जागरूकता एक समर्थनीय समाज और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को अपने मत का सत प्रतिशत प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान राजस्व निरीक्षक रामनारायण गॉड, प्रधान प्रतिनिधि विजय, लेखपाल रविंद्र वर्मा, विद्यालय के सभी स्टाफ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ-साथ ग्राम सभा के जागरूक मतदाता उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता के तहत बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक
RELATED ARTICLES

